दुबई
गादुनिया की पूर्व नंबर-1 गारबाइन मुगुरुजा (Garbine Muguruza) ने आर्यना सबालेंका को हराकर दुबई ओपन टेनिस टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। स्पेन की स्टार मुगुरुजा पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में भी सर्विस गंवा बैठी थीं लेकिन आखिर में वह 3-6, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज करने में सफल रहीं। 27 साल की मुगुरुजा ने पिछले सप्ताह कतर ओपन में भी सबालेंका को हराया था जहां उन्हें फाइनल में पेत्रा क्वितोवा से हार का सामना करना पड़ा था। मुगुरुजा सेमीफाइनल में एलिस मर्टेन्स से भिड़ेंगी। बेल्जियम की खिलाड़ी मर्टेन्स ने तीन मैच पॉइंट बचाकर जेसिका पेगुला को 5-7, 7-5, 6-0 से पराजित किया। पेगुला दूसरे सेट में 5-3 पर सर्विस कर रही थी जबकि अगले गेम में मर्टेन्स की सर्विस पर भी उनके पास मैच पॉइंट था। मर्टेन्स ने आखिरी 11 गेम जीते। जिल टीचमैन ने अमेरिका की कोको गॉ को 6-3, 6-3 से हराया। सेमीफाइनल में उनका मुकबाला युगल विशेषज्ञ बारबोरा क्रेजिसीकोवा से होगा। क्रेजिसीकोवा ने अनस्तेसिया पोतापोवा को 6-0, 6-2 से शिकस्त दी।

Source : Agency